सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली थाना क्षेत्र के हरनहीं गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने मकान के मेन गेट के रास्ते से घर में घुसकर करीब दो लाख र
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। कोतवाली थाना क्षेत्र के हरनहीं गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने मकान के मेन गेट के रास्ते से घर में घुसकर करीब दो लाख रुपये का आभूषण एवं अन्य कीमती सामान चुरा लिया। पीड़ित ने इस मामले में शनिवार को कोतवाली पहुंच कर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली क्षेत्र के हरनही गांव निवासी त्रिलोकी प्रसाद पु़त्र स्व.रोशन प्रसाद ने कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि परिवार के सभी लोग शुक्रवार की रात सो गए थे। इसी बीच करीब डेढ़ बजे रात में मेरी पत्नी गेट खोलकर घर से बाहर निकली। इसी बीच पहले से घात लगाकर बाहर छिपे चोर मकान के अंदर घुस गए। लौटने के बाद पत्नी गेट बंद कर अंदर अपने कमरे में चली गई। इसी बीच अंदर छिपे चोर घर में रखे बाक्स का ताला तोड़कर उसमें रखा आभूषण व अन्य कीमती सामान चुरा लिए।