भाटपाररानी के सोहनपार वार्ड में शनिवार रात ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर नौ लोगों को पकड़ा। उनके पास से हरियाणा नंबर की स्कार्पियो गाड़ी बरामद हुई। पुलिस ने सभी को थाने ले जाकर पूछताछ की। थानाध्यक्ष…
भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के सोहनपार वार्ड में शनिवार की रात ग्रामीणों ने संदिग्ध परिस्थितियों नौ लोगों को चोर समझ कर पकड़ लिया। इनके पास से हरियाणा नंबर की एक स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद हुई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस सभी को पकड़ कर थाने लेकर चली गई और जांच पड़ताल कर रही है। भाटपाररानी कस्बा के सोहनपार वार्ड में शनिवार रात करीब एक बजे के आसपास गांव में एक ही साथ 9 लोगों को घूमता देख कर शक हो गया। शोर मचाने पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों ने सभी को पकड़ लिया और रस्सी से बांध कर पूछताछ में जुट गए। आरोपियों के पास से एक हरियाणा नम्बर की स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद हुई है। जो कुछ दूरी पर खड़ी थी।
आरोपियों के गांव में मिलने से ग्रामीणों में दहशत मच गई। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस सभी को पकड़ के थाने लेकर चली गई। थानाध्यक्ष भाटपाररानी दिलीप पांडेय ने बताया कि स्कार्पियो सवार सभी व्यक्ति बिहार के निवासी हैं। शराब पीने के कारण वह बिहार न जाकर कुछ घंटे भर गांव के किनारे गाड़ी लगा कर रुक गए थे, लेकिन ग्रामीण चोर समझ कर पकड़ लिए हैं। फिर भी मामलें की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है ।