देवरिया में दीवानी न्यायालय तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के चुनाव में आलोक कुमार अध्यक्ष और असलम सिद्दीकी मंत्री निर्वाचित हुए। आलोक कुमार ने 77 मत प्राप्त कर हरिप्रसाद मिश्र को हराया। उपाध्यक्ष पद पर…
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। दीवानी न्यायालय तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ का चुनाव गहमागहमी के बीच दीवानी न्यायालय सभागार में संपन्न हुआ। इसमें अध्यक्ष पद पर आलोक कुमार व मंत्री पद पर असलम सिद्दीकी निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह व प्रदीप कुमार के देखरेख में दीवानी न्यायालय तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ का चुनाव पूर्वाहन 9 बजे से 12 बजे तक दीवानी न्यायालय सभागार में हुआ। अध्यक्ष पद पर आलोक कुमार 77 मतपाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हरि प्रसाद मिश्र को 46 मत से पराजित किया।
हरिप्रसाद मिश्रा को 31 मत प्राप्त हुआ। उपाध्यक्ष पद पर विनोद गुप्ता 74 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी प्रेम सागर को 40 मत से तथा मंत्री पद पर असलम सिद्दीकी 78 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी उदयभान को 48 मत से पराजित किया। कोषाध्यक्ष पद पर श्रीनाथ सरोज का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। चुनाव में प्रेक्षक के रूप में दीवानी न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद कुमार राय व प्रवीण कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे ।
तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के चुनाव में 114 मतदाताओं में से 108 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। चुनाव संपन्न कराने में दिग्वेंद्र श्रीवास्तव, दुर्गेश मणि त्रिपाठी, अंजनी श्रीवास्तव, रूपेश श्रीवास्तव, अमित शुक्ला, वीरेंद्र यादव, परवेज आलम, कुमार सेन, नियाज अहमद राईनी का विशेष सहयोग रहा।