देवरिया में, स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर लबकनी और बरियारपुर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाणपत्र प्राप्त किया। लबकनी ने 92.05% और बरियारपुर ने 84.15% अंक प्राप्त किए। ये केंद्र…
देवरिया, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की क्वालिटी को और बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार की ओर से क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है। जिसमे जिले के गौरीबाजार ब्लॉक के लबकनी आयुष्मान आरोग्य मंदिर को 8 एरिया ऑफ कंसर्न के अनुसार सात पैकेज और रामपुर कारखाना ब्लॉक के बरियारपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर को 8 एरिया ऑफ कंसर्न के अनुसार 12 पैकेज पर एनक्वास (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) सर्टिफिकेट प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है। सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लेबकनी का नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड हेतु नेशनल असेसमेंट किया गया और असेसमेंट में 92.05 प्रतिशत अंक पाकर सर्टिफाई हुई है। इसके साथ ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बरियारपुर 84.15 प्रतिशत अंक पाकर सर्टिफाई हुई है। सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में आयुष्मान आरोग्य मंदिर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
इसी क्रम में सितम्बर माह में ही भारत सरकार की ओर से आई दो सदस्यीय टीम ने लबकनी और बरियारपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का नेशनल असेसमेंट किया था। आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर गर्भवती की जांच, टीकाकरण,परिवार नियोजन साधनों, सामान्य चिकित्सा, उपचार की बेहतर सुविधा उपलब्ध है। मलेरिया, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, वजन, स्पूटम, बलगम सहित 14 प्रकार की जांच की भी सुविधा उपलब्ध है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर एक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, एएनएम, आशा कार्यकर्ता व संगिनी के सहयोग से निरंतर स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
तीन चरण में हुआ था असेसमेंट
जिला क्वालिटी परामर्शदाता डॉ मोईनुद्दीन खान ने बताया कि जनपद के आयुष्मान आरोग्य मंदिर लबकनी और बरियारपुर को प्रथम बार नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। इसी तरह इसके पहले जनपद के तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर, एक सीएचसी, एक पीएचसी ने सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। असेसमेंट तीन चरण में (जिला, राज्य और राष्ट्रीय) भारत सरकार की ओर से असेसमेंट कराया गया था । असेसमेंट के दौरान 8 एरिया ऑफ कंसर्न पर निरीक्षण किया गया सर्विस प्रोविज़न, मरीज के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विस, वेलनेस क्लिनिक सर्विस, आउटकम, इन्फेक्शन कंट्रोल, क्वालिटी मैंनेजमेंट पर निरीक्षण कर विशेष रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपी गई जिसमें आयुष्मान आरोग्य मंदिर को क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ।