– पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन आ रहे फाल्ट के बारे में ली जानकारीप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार की शाम तरकुलवा विद्युत उपकेंद
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार की शाम तरकुलवा विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया। जहां अधिकारियों से उपकेंद्र के फीडर और आपूर्ति में आ रही परेशानी के बारे में जानकारी लिया। मंत्री ने नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में शिड्यूल के अनुसार आपूर्ति करने का निर्देश दिया।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शाम को तरकुलवा विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचे। जहां पहले ही बिजली विभाग के अधिकारी मुस्तैद रहे। वह अधिकारियों के साथ उपकेंद्र के फीडरों का निरीक्षण किया। फीडर पर लोड और क्षेत्र के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ परिसर में बैठक लिया। मंत्री ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के लिए अलग ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया जाय। गांवों में जले हुए ट्रांसफॉर्मरों को यथाशीघ्र बदलने व उपकेंद्र की ठप हुई बिजली आपूर्ति को शीध्र चालू कराने का निर्देश दिया। जिन गांवों और राजकीय नलकूपों के ट्रांसफॉर्मर जले हुए हैं, उनको तत्काल बदलकर आपूर्ति चालू कराने का काम सुनिश्चित करें। कृषिमंत्री ने निगम के अफसरों से तत्काल नगर पंचायत क्षेत्र के लिए अलग ट्रांसफॉर्मर लगवाने का निर्देश दिया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख रामअशीष गुप्ता,चेयरमैन मंटू कुशवाहा, राजू भारती, जीवन पति त्रिपाठी, गोलू सिंह, रामप्रवेश यादव,अधिशासी अभियंता राकेश वर्मा, एसडीओ सुशान्त शर्मा,अवर अभियन्ता लवलेश सिंह,राकेश आदि लोग उपस्थित रहे।