संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र।शनिवार को कोटा ग्राम सभा में दीपू शर्मा के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई।।वहीं मुख्य अतिथि के रूप में कोटा प्रधान प्रहलाद चेरो रहे जयंती के सुअवसर पर छात्र नेता दीपू शर्मा एवम् लवकुश प्रजापति ने संयुक्त रूप से कहा की,” आज जिस महान क्रांतिकारी का जयंती है। उन्होंने ने देश को आजाद कराने के लिए हंसते – हंसते फांसी के फंदे पर लटक गए लेकिन अंग्रेजी हुकूमत के सामने घुटने नही टेके। शहीद भगत सिंह जी का कहना था की अगर आज एक भगत सिंह अंग्रेजी हुकूमत के सामने झुकेगा तो भारत की आने वाली पीढ़ियां झुकती चली जायेंगी।” इनके शहादत के बाद देश में जो क्रांति की ज्वाला उठी वह आजादी मिलने के बाद ही शांत हुई।” समारोह में तेलगुड़वा कोटा कोन मार्ग को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। सभी ग्रामवासियों ने मार्ग के बुरा हाल को लेकर क्रमिक अनशन और जरूरत पड़ने पर भूख हड़ताल को योजना बनाई। बहुत जल्द जिलाधिकारी को सूचित करके कोटा ग्रामवासी दीपू शर्मा के नेतृत्व में धरना रखेंगे। इस दौरान संजय अकेला, कामेश्वर, कृष्णा, संजय, सूरज, कन्हैया, राजेश, चंद्रेश, नीरज, जितेंद्र, अजीत, अभय, शिवा, रितेश आदि लोग मौजूद रहे।