संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जनपद सोनभद्र मे स्वच्छता ही सेवा कैंपेन के अंतर्गत जिला गंगा समिति सोनभद्र के बैनर तले पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, वन विभाग सोनभद्र, कैमूर वन्य जीव प्रभाग के द्वारा सामूहिक रूप से श्रमदान, स्वछता शपथ व स्वच्छता अभियान चलाया गया। वीर लोरीक स्मारक स्थल पर व इको पॉइंट पर डीपीआरओ श्रीमती नमिता शरण, एसडीओ विनीत सिंह, डीपीओ(नमामि गंगे) महेन्द्र गौतम, बीडीओ उत्कर्ष सक्सेना ने समस्त स्टाफ व सफाई कर्मी एवं आमजन के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया, व ग्लव्स पहनकर स्वछता के प्रति सबको प्रेरित करने के लिए इको पॉइंट पर झांडू लगाकर स्वछता का सन्देश दिया। जिला परियोजना अधिकारी महेन्द्र गौतम, वन विभाग सोनभद्र ने सभी को स्वछता शपथ दिलाई। इस मौके महिपाल (एडीओ पंचायत), आदेश पाठक (नगर पालिका), कैमूर व सोनभद्र के वनकर्मी, नगर पालिका व पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मी उपस्थित रहे।