संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
उद्योग बन्धुओं द्वारा प्राप्त सुझावों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को किया गया निर्देशित।
सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी सुश्री जागृति अवस्थी ने कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में आज जिला स्तरीय उद्योग बन्धु व इन्वेस्टर समिट की बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में उद्योग बन्धुओं से जुड़े मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाये व व्यापारियों/उद्यमियों के प्रति सहयोगात्मक रूख अपनाया जाये और उद्यमियों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण समय से किया जाये, अधिकाधिक रोजगार सृजित हों और उद्यमी भी सकून के साथ अपने उद्योग को संचालित कर आगे बढ़ें। बैठक में उन्होंने निवेश मित्र सिन्गल विंडो, श्रम विभाग से सम्बन्धित प्रकरण, स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन से सम्बन्धित प्रकरण, प्रदूषण नियंत्रण सम्बन्धी प्रकरण, विद्युत सुरक्षा, खाद सुरक्षा एवं दवा प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, उद्योग आधार मेमोरेण्डम, मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद-एक उत्पाद आदि की समीक्षा की और सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गयें। इस मौके पर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि फ्लाईओवर से सड़क पर पानी गिरने, रेणुकूट-शक्तिनगर पर वाहनों का जाम लगना, सिटी हास्पिटल का निर्माण कराने व जिला अस्पताल से मरीजों को अन्यत्र स्थान पर रेफर करने का कारण, तेज आवाज में सांग बनाने आदि बिन्दुओं को उठाया गया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल से मरीजों को रेफर करने किन कारणों से किया जाता है, के सम्बन्ध में पत्राचार किया जाये जिससे मरीजों के परिजनों को स्थिति भी स्पष्ट हो सके, और तेज आवाज में गाना न बजने पाये, इस पर भी नियंत्रण रखने के निर्देश सी0ओ0 सदर को दियें। उन्होंने कहा कि उद्योग बन्धुओं द्वारा उठाये गये समस्याओं का निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाये और उद्योग बन्धुओं का वाट्सअप गु्रप बनाया जाये और विभागीय योजनाओं की जानकारी भी शेयर किया जाये। इस दौरान नगर से जुड़े समस्याओं से अवगत कराया गया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उठाये गये समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित किया जाये। इसी प्रकार से मुख्य विकस अधिकारी ने इन्वेस्टर समिट की समीक्षा की, इस दौरान ग्राउण्ड वाटर व वीयर फैक्ट्री लोहरा का प्रकरण प्राप्त हुआ, जिस पर उन्होंने उपायुक्त रोजगार प्रोत्साहन को निर्देशित किया कि अलग से तिथि निर्धारित कर ग्राउण्ड वाटर व वीयर फैक्ट्री लोहरा का प्रकरण के सम्बन्ध में बैठक की जाये। बैठक में उपायुक्त रोजगार प्रोत्साहन राजधारी प्रसाद गौतम, सी0ओ0 सदर संजीव कटियार, अध्यक्ष व्यापार मण्डल राजेश गुप्ता, कौशल शर्मा, उद्योग बन्धुगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।