MP Weather News Hindi: आईएमडी की ओर से मध्य प्रदेश के मौसम पूर्वानुमान में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के अलर्ट के साथ ही बाढ़ की भी चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग की बात मानें तो 28 सितंबर से अगले दो दिनों तक एमपी की राजधानी भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर समेत कई जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहने के साथ गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
मध्य प्रदेश से मॉनसून के विदा होने से पहले एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। कुछ शहरों में बरसात के साथ ही नदियों के जलस्तर बढ़ने की भी संभावना व्यक्त की गई है। एमपी मौसम पूर्वानुमान के बाद प्रशासन और पुलिस एक्टिव हो गए हैं। लोगों को नदियों और तटीय इलाकों के पास नहीं जाने की सख्त सलाह दी गई है।
बारिश पर येलो अलर्ट जारी
आईएमडी की ओर से मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश पर येलो अलर्ट जारी किया किया गया है। पूर्वानुमान की बात मानें तो 28 सितंबर को उज्जैन, रतलाम, सतना, देवास, बुरहानपुर, मंदसौर, मैहर मऊगंज, आगर, शहडोल, गुना, निवाड़ी, अनुपपुर, आदि में बारिश पर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि, एमपी की राजधानी भोपाल, रीवा, सीहोर, छिंदवाड़ा, इंदौर, सागर,हरदा, जबलपुर, नर्मदापुरम, विदिशा, दमोह, खंडवा, उमरिया, नीमच, बालाघाट, बैतूल, डिंडोरी, रायसेन आदि में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
29 सितंबर के लिए यह है मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 29 सितंबर को भी प्रदेश के कई शहरों में बारिश दौर जारी रहेगा। भोपाल, नर्मदापुरम, विदिशा, सागर,दतिया,गुना,सीहोर,ग्वालियर, भिंड, रीवा, दमोह, रायसेन, शिवपुरी, मुरैना आदि में हल्की बारिश की संभावना है। जबकि, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर आदि जिलों में मौसम साफ रहेगा।