बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। जमीनों के मुआवजे को लेकर पूर्व विधायक के नेतृत्व में
बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। जमीनों के मुआवजे को लेकर पूर्व विधायक के नेतृत्व में शुक्रवार को होने वाला चक्का जाम और धरना प्रदर्शन बारिश के कारण स्थगित हो गया। किसानों ने पूर्व विधायक स्वामीनाथ के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी अंगद यादव से मुलाकात किया और उन्हें पत्रक सौंप कर अपनी समस्याओ से रूबरू कराया।
गौरतलब है कि राम जानकी मार्ग निर्माण में ली गई किसानों की भूमि के प्रतिकर को लेकर पूर्व सपा विधायक स्वामी नाथ भाई ने एक सप्ताह पूर्व उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर किसानों के साथ तहसील के पास 27 सितम्बर को चक्का जाम व प्रदर्शन करने का ऐलान किया था।
लेकिन बारिश के कारण प्रदर्शन को रोक देना पड़ा। पी डब्लू डी द्वारा उपजिलाधारी के न्यायलय में कुछ दिन पूर्व पुरानी सड़क की भूमि पर अपना नामांतरण दर्ज कराने हेतु बाद दाखिल किया था परंतु एसडीएम के आदेश पर विभाग कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं करा पाया। इस मामले में उपजिलाधिकारी ने 30 सितम्बर फैसला सुनाने आश्वासन दिया है। उनके आश्वासन पर किसानों ने राहत की सांस ली।
इस अवर पर संजय कुमार, अभिषेक कुशवाहा, प्रेमप्रकाश पांडेय,प्रभुनाथ कुशवाहा,धनई यादव, राजेश यादव,अभिनय सिंह, परमानंद यादव, सुरेश सोनकर, दिनेश सिंह, अरविंद जायसवाल,चंदन सिंह आदि मौजूद रहे।