लार, हिन्दुस्तान संवाद। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा बीआरसी लार में दिव्यांग
लार, हिन्दुस्तान संवाद। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा बीआरसी लार में दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरण भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड कानपुर के सहयोग से किया गया। जिसमें कुल 120 बच्चों का परीक्षणोपरान्त कैप में ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, रोलेटर, वैसाखी, एमआरकिट, ब्रेल किट, स्मार्ट केन, सीपी चेयर, छड़ी, हियरिंग एवं कैलीपर वितरित किया गया।
ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 4625 दिव्यांग बच्चे चिन्हित है। जिसमें 4540 बच्चें परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत हैं। गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए जनपद में 52 स्पेशल एजुकेटर एवं एक फिजियोथेरेपिस्ट कार्यरत हैं। जिनके द्वारा नियमित शैक्षिक सपोर्ट प्रदान किया जा रहा है।
इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, गोबिंद मौर्य, गणेश कुमार पाण्डेय एवं स्पेशल एजुकेटर वेद प्रकाश द्विवेदी, राम नयन यादव, ब्रजेन्द्र नाथ तिवारी, संजय यादव, कमचंद, बिनोद कुमार, दुर्गावती देवी, रीना वर्मा, निलम त्रिपाठी, चन्द्रभुषण यादव, अरविन्द सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।