देवरिया, निज संवाददाता। अग्रवाल महासभा की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें महाराजा अग्रसेन की
देवरिया, निज संवाददाता। अग्रवाल महासभा की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें महाराजा अग्रसेन की जयंती 3 अक्टूबर को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मरोदिया ने बताया कि जयंती के उपलक्ष्य में समाज के सभी वर्गों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जयंती समारोह तीन अक्टूबर को पूजन हवन, शोभा यात्रा वरिष्ठ अग्रजनों का सम्मान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को, समाज में शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल आने वाले शिक्षार्थियों को एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अव्वल काम करने वालों को अग्रवाल महासभा की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। श्री अग्रसेन जी महाराज (दादा जी) की जयंती के पावन पर्व पर अग्र समाज के लिए सामूहिक भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा।
बैठक में अग्रवाल महासभा के महामंत्री आनंद अग्रवाल, अरुण जाखोदिया, शिव टिबड़ेवाल, शत्रुघ्न अग्रवाल, पुरुषोत्तम गोयल, शरद अग्रवाल, संतोष पोद्दार, प्रमोद राजगढ़िया, अशोक अग्रवाल, विनोद लाठ, विकास पोद्दार, अमर कनोडिया, नरेश अग्रवाल, विनय भगत, सुमित अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, अनिल खंडेलवाल, गिरधारी लाल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।