संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। नदियों को स्वछता बनाने को संकल्प को लेकर जिला गंगा समिति सोनभद्र के तत्वाधान मे राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज के छात्रों ने स्वछता शपथ लेकर कॉलेज परिसर से नगर पालिका, मुख्य चिकित्सा आशिकारी कार्यलय होते हुए राम लीला मैदान तक नारे लगाते हुए वन विभाग के जिला परियोजना अधिकारी, महेन्द्र गौतम व डॉ बृजेश, प्रधानाचार्य की अगुवाही मे रैली निकाली गयी। महेन्द्र गौतम, डीपीओ, ने नमामि गंगे परियोजना के अंतरगत किये जा रहे स्वछता ही सेवा अभियान मे सभी से प्रदुषण मुक्त भारत बनाने की अपील की। इस मौके पर गंगा वालंटियर्स अभिषेक, अलोक व कॉलेज के अध्यापक गण उपस्थित रहे।