संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। दिनांक 26.09.2024 को वादिनी मुकदमा रीता गुप्ता पत्नी राजेश गुप्ता नि0 कम्हारी थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र द्वारा थाना रा0गंज पर विपक्षीगण द्वारा वादीनी के लड़के हिमान्शु गुप्ता उम्र करीब 20 वर्ष को एकराय होकर अनायास ही गाली गलौज देते लाठी डण्डे से मारने पिटने जिससे बेहोश हो जाने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गयी जिसके सम्बन्ध मे थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 688/2024 धारा 191(2), 110, 115(2) , 352 बीएनएस बमुदैयत खुद रीता गुप्ता उपरोक्त बनाम 1. अभिजित पुत्र अज्ञात नि0 सन्तनगर थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र 2. 6-7 लड़के नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया एवं मजरूब को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ पर इलाज के दौरान वादिनी मुकदमा के पुत्र हिमांशु की दिनांक 27.09.2024 को मृत्यु हो गयी । मृतोपरान्त साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 110 बीएनएस को धारा 105 बीएनएस मे तरमीम कर एवं धारा 332सी ,351(3)बीएनएस की बढोतरी की गयी एवं अभियुक्तगण 1. अभिजीत गोस्वामी पुत्र संजय गोस्वामी 2. अवधेश जायसवाल पुत्र राम बृक्ष जायसवाल 3. अमनदेव पाण्डेय पुत्र वकील देव पाण्डेय 4. शनि कुमार पुत्र सुनील कुमार समस्त निवासीगण सन्तनगर थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र 5. शिवा पुत्र अज्ञात 6. विक्की पुत्र अज्ञात का नाम प्रकाश मे आया। उक्त घटना में वाछिंत अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा विषेश निर्देश दिया गया । उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रॉबर्ट्संगज पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण 1. अभिजीत गोस्वामी पुत्र संजय गोस्वामी 2. अवधेश जायसवाल पुत्र राम बृक्ष जायसवाल 3. अमनदेव पाण्डेय पुत्र वकील देव पाण्डेय 4. शनि कुमार पुत्र सुनील कुमार समस्त निवासीगण सन्तनगर थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को उनके घर से गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमे मे वांछित अभियुक्तगण शिवा ,विक्की एवं अन्य की तलाश की जा रही है। अभियुक्त अभिजीत के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक लकड़ी का डण्डा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-*
1.अभिजीत गोस्वामी पुत्र संजय गोस्वामी निवासी सन्तनगर थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष ।
2.अवधेश जायसवाल पुत्र राम बृक्ष जायसवाल निवासी सन्तनगर थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष।
3.अमनदेव पाण्डेय पुत्र वकील देव पाण्डेय निवासी सन्तनगर थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
4.शनि कुमार पुत्र सुनील कुमार समस्त निवासी सन्तनगर थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र 19 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
1.अभियुक्त अभिजीत गोस्वामी उपरोक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल लकड़ी का डण्डा बरामद ।
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीमः-*
1.उ0नि0 श्री राम सिंहासन शर्मा थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
2.उ0नि0 दीनानाथ यादव थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
3.का0 अजीत यादव थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
4.हे0का0 अनुपचन्द्र दूबे थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
5.चालक का0 रणन्जय सिंह थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।