संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। दिनांक 27/09/2024 को पुलिस लाइन चुर्क,जनपद सोनभद्र के सभागार में पुलिस महानिदेशक, महिला सम्मान प्रकोष्ठ,उ0प्र0, लखनऊ के आदेश व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमीर मीणा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) त्रिभुवननाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता एसजेपीयू एवं एएचटी की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक में संपन्न की गई। उक्त बैठक में कानून का उल्लंघन करने वाले बच्चों के बारें में, जे0जे0एक्ट पाक्सों एक्ट के मुकदमों में पीड़िता को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने व पास्को के मामलों में प्रारूप क व प्रारूप ख भरने तथा किशोर न्याय बोर्ड से निर्गत सम्मन की तमिला, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/विवेचक के समक्ष आ रही समस्याएं , इत्यादि के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस मौके पर अध्यक्ष/ सदस्य बाल कल्याण समिति,जिला प्रोवेशन कार्यालय, जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी, मण्डलीय तकनीकी रिसोर्स पर्सन- बाल संरक्षण यूनिसेफ, चाइल्ड लाइन, बाल गृह बालिका, वन स्टॉप सेन्टर थाना एएचटी, एसजेपीयू व सभी थाने के बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे ।