मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बीजेपी नेता के भाई को शराब की अवैध तस्करी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 30 पेटियों में बंद 270 लीटर शराब जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक जाइलो कार भी बरामद की है, जिसमें शराब ढोई जा रही थी।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बीजेपी नेता के भाई को शराब की अवैध तस्करी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 30 पेटियों में बंद 270 लीटर शराब जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक जाइलो कार भी बरामद की है, जिसमें शराब ढोई जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिले की बड़ामलहरा विधानसभा के भगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवरपुरा तिगड्डा पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम खड़ी थी। इस बीच बड़ामलहरा भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष का भाई अवैध शराब की पेटियों से लदी जाइलो वाहन को लेकर आ रहा था।
पुलिस ने उसे रोककर वाहन की तलाशी ली। वाहन में अवैध शराब की 30 पेटी रखी हुई थी, जिसे जब्त कर लिया गया। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग एक लाख पांच हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी भाजपा के बड़ामलहरा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष रवि राजा के भाई ध्रुव पिता झल्लू राजा परमार निवासी खेरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कारर्वाई की है।
मामले की जानकारी देते हुए छतरपुर एएसपी विक्रम सिंह ने बताया की भगवां में एक जाइलो को कार से 30 पेटी अवैध शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को नामजद किया गया है। आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। आगे भी अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।
बता दें कि बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब के व्यापार का धंधा फलफूल रहा है। तस्कर इस काम को दोपहिया और चार पहिया वाहनों से दिनदहाड़े बखूबी अंजाम दे रहे हैं।
रिपोर्टः जयप्रकाश