भाटपाररानी में एक युवक की सड़क किनारे खड़ी ईंट लदी ट्राली से बाइक टकराने से मौत हो गई। यह घटना गुरुवार की रात को हुई। युवक का नाम शक्ति प्रताप सिंह था, जो गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उसे…
भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। जिले के खामपार थाना क्षेत्र के पकड़ी बाबू – बंगरा बाजार मार्ग पर भठवा तिवारी चौराहे के समीप सड़क किनारे ईंट लदी खड़ी ट्राली से बाइक टकराने से एक पूर्व के बेटे की मौत हो गई। घटना गुरुवार की रात करीब दस बजे के आसपास की है। खामपार थाना क्षेत्र के बखरी टोला बरैठा निवासी पूर्व प्रधान परमात्मा सिंह कुशवाहा का पुत्र शक्ति प्रताप सिंह(25) गुरुवार की रात बाइक से घर जा रहा था। भठवा तिवारी चौराहे के आगे मठिया मोड़ के पास पहुंचा था कि सड़क के किनारे ईंट लदी खड़ी ट्राली से उसकी बाइक टकरा गई।
इस घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल घायल हो गया। घायलवस्था में परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। युवक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। वह घर पर रह कर कामधाम करता था।