तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली की बेतहासा कटौती, जर्जर तारों के बदलने और उपकेंद्र के
तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली की बेतहासा कटौती, जर्जर तारों के बदलने और उपकेंद्र के फीडरों की क्षमता वृद्धि की मांग को लेकर गुरुवार को सपा कार्यकर्ताओं ने उपकेंद्र पर धरना दिया। धरने का नेतृत्व कर रहे सपा जिला उपाध्यक्ष डॉ.विवेक सिंह पटेल ने कहा कि जबसे भाजपा की सरकार सत्ता में आई है तब से हर वर्ग तबाह हो गया है, बिजली आपूर्ति बेपटरी हो चुकी है। जर्जर तारों के सहारे उपकेंद्र की बिजली सप्लाई दी जा रही है, जिससे आए दिन फॉल्ट की समस्या से लोग जूझ रहे हैं।
भीषण गर्मी में अघोषित कटौती को लेकर लोगों का बुरा हाल है। इस दौरान वीरेंद्र यादव, उदयभान यादव, राम क्यास पटेल, मुराद अहमद, रीना राजभर, राजकिशोर यादव, इरशाद अहमद, गुलशन यादव, संतोष गुप्ता, दीपक गुप्ता, शहिल सिद्दीकी, अंगद चौरसिया, अंशु वर्मा,लाल बिहारी चौरसिया आदि मौजूद रहे।