देवरिया,निज संवाददाता। बाइक टकराने के मामूली विवाद को लेकर गोलबंद युवकों ने बुधवार की
देवरिया,निज संवाददाता। बाइक टकराने के मामूली विवाद को लेकर गोलबंद युवकों ने बुधवार की रात दो भाइयों पर हमला बोल दिया। इसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गये। दर्जनों युवकों द्वारा मारपीट की घटना से लक्षीराम चौराहे पर अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस के पहुंचते ही हमलावर तितर-वितर हो गये। इस मामले में पीड़ित ने एक नामजद समेत 15-20 लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया है।
सदर कोतवाली के रामगुलाम टोला के गोसाई मंदिर निवासी साहिल पुत्र पिंटू वर्मा ने पुलिस को तहरीर दिया है कि वह 25 सितंबर की रात साढ़े नौ बजे बाइक से अपनी दुकान से घर जा रहा था। अभी कसया रोड के बालाजी मंदिर पर पहुंचा था कि गलत दिशा से आ रहे पथरदेवा निवासी एक व्यक्ति की बुलेट से उनकी बाइक से सट गयी। इस बात को लेकर बुलेट सवार उसे गाली देते उसे मारने पीटने लगा। वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे बचाया।
कुछ देर बाद उक्त बुलेट सवार ने बांस, राड, डंडा तथा बेल्ट से लैस 15-20 युवकों को बुला लिया। उक्त सभी उसे घेरकर मारने लगे। बचाने आये भाई सन्नी वर्मा को भी मारपीट कर घायल कर दिया। हमले में दोनों भाईयों को प्राणघातक चोटें लगी हैं। वह उसकी बाइक भी छींनकर लेकर चले गये। राहगीरों व लोगों के जुटने पर उनकी जान बची। मारपीट की सूचना पर करीब 10 बजे एक सिपाही होमगार्ड के साथ पहुंचा।
पुलिस के पहुंचते हमलावर तितर वितर हो गये। हमले से चौराहे पर अफरा-तफरी मच गयी और दुकानें बंद हो गयी। हमले की पूरी घटना आस-पास की दुकानों, घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। इससे पुलिस हमलावरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही कर सकती हैं।