देवरिया, निज संवाददाता। जनपद स्तरीय तैराकी और ट्रायथलान चैंपियनशिप 2024 का आयोजन जिला तैराकी
देवरिया, निज संवाददाता। जनपद स्तरीय तैराकी और ट्रायथलान चैंपियनशिप 2024 का आयोजन जिला तैराकी संघ एवं जिला ट्रायथलान संघ देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को रवीन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम के तरणताल में आयोजित हुआ। इसमें 50 बालक, बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
ट्रायथलान के सीनियर वर्ग पुरुष में हैप्पी साहनी प्रथम, रिशुराज द्वितीय, सूरज मिश्रा तृतीय और सीनियर वर्ग महिला में पीहू चौहान प्रथम, दीपशिखा द्वितीय, श्रेजल तृतीय स्थान पर रही।
अंडर 10 बालक वर्ग के 50 मीटर फ्री स्टाइल में आदर्श गुप्ता प्रथम, अभिज्ञ जायसवाल द्वितीय, आयुष गुप्ता तृतीय एवं 50 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक में आदर्श गुप्ता प्रथम, आयुष गुप्ता द्वितीय और बालिका वर्ग में अंशिका गुप्ता प्रथम, अपराजिता द्वितीय, यशस्वी जायसवाल तृतीय स्थान पर रही।
ओपन पुरुष वर्ग के 50 मीटर बैक स्ट्रोक में नमो नारायण प्रथम, गुलशन द्वितीय, राहुल जायसवाल तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर 14 बालक वर्ग के 50 मीटर फ्री स्टाइल में रिशुराज प्रथम, राजन द्वितीय, प्रिंस तृतीय एवं 50 मीटर बैक स्ट्रोक में अभिषेक प्रथम, सूरज मिश्रा द्वितीय, प्रिंस तृतीय एवं 50 मीटर बटरफ्लाई में अभिषेक कन्नौजिया प्रथम, अभय द्वितीय और बालिका वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाइल प्रिया प्रथम, नंदनी द्वितीय,संस्कृति शुक्ला तृतीय स्थान एवं 50 मीटर बैक स्ट्रोक में पीहू प्रथम, अधिश्री द्वितीय स्थान एवं 50 मीटर बटर फ्लाई में प्रिया चौहान प्रथम, पीहू द्वितीय, नंदनी निषाद तृतीय स्थान पर रही।
अंडर 12 बलिका वर्ग के 50 मीटर फ्री स्टाइल में प्रीति चौहान प्रथम, दीपांजलि सिंह यादव द्वितीय, श्रेजल गुप्ता तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेता खिलाडियों को मेडल, किट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिला जज व सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज तिवारी व विशिष्ट अतिथि भारत विकास परिषद के अध्यक्ष गौरव गोयल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि सीमित संसाधन में तैराकी का प्रशिक्षण प्रशंसनीय है। भविष्य में निश्चित ही देवरिया के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगितायों में मेडल जीतकर अपने शहर का नाम रोशन करेंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और किट देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
अतिथियों के प्रति आभार गंगतेश्वर सिंह ने और कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार दूबे ने किया। चैंपियनशिप के सफल आयोजन में डॉ. रणधीर सिंह, डॉ. दिनेश चंद्र गुप्ता, डॉ. शिल्पी श्रीवास्तव, डॉ. शांतनु जायसवाल, डॉ. श्रीकांत सिंह, डॉ. मनीष तिवारी, डॉ. मो. आरिफ, डॉ.शशांक कुमार सिंह, डॉ. नवेंद्रु राय, डॉ. सुभाष गुप्ता आदि सहयोगी रहे।
इससे पूर्व जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष गंगतेश्वर सिंह, सचिव देवानंद भारती, उपाध्यक्ष विवेकानन्द शर्मा ने अतिथियों को बुके, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर तैराकी संघ के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार दूबे, उपाध्यक्ष विवेकानन्द शर्मा, कोच अरविन्द गुप्ता, सुनील गुप्ता, महिला कोच संध्या गुप्ता, राज रोहित सैनी, बैजनाथ कन्नौजिया, धीरेन्द्र यादव, अवधेश सिंह, हेमंत यादव, आशुतोष मरोदिया, गजेंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।