झारखंड में इस साल भी दिवाली मेला का आयोजन होगा। इसमें बुनकरों, शिल्पकारों और महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी।
झारखंड आई ए एस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन की कार्य कारिणी समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि हर साल की तरह इस साल भी दिवाली मेला पूरे जोश के साथ हंसी-खुशी आयोजित किया जाएगा। इस साल का दिवाली मेला 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक आयोजित होगा। इसके लिए रांची के मोरहाबादी मैदान को चुना गया है। इस बार के आयोजन में अन्य प्रदेश के लोगों के साथ-साथ विशेष प्राथमिकता राज्यों को भी बुलाया जाएगा।
आपको बता दें कि इस आयोजन में झारखंड के अलावा अन्य राज्यों के लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसमें अन्य प्रदेशों के उद्दमी भी शामिल होंगे। इसके साथ ही आयोजनकर्ताओं ने तय किया है कि राज्य के ग्रामीण बुनकर, शिल्पकार तथा महिला स्वयं सहायता समूहों को विशेष प्राथमिकता दी जाए। इसके पीछे का सबसे बड़ा उद्देश्य लघु उद्दोगों को लाभ पहुंचाना है। इससे उन लोगों को पहचान और लाभ मिलेगा जो बड़े उद्दोगों के तेजी से विस्तार के चलते दबकर रह जाते हैं। इसका सीधा असर उन आम वंचित लोगों को होगा जिन्हें आगे लाना सरकार का मुख्य काम रहा है।
बीते साल 2-6 नवंबर 2023 को ये मेला आयोजित किया गया था। जेसोवा की तरफ से साल 2003 से लगातार इस तरह के मेले का आयोजन हो रहा है। इस मेले का मकसद महिला उद्दमिता, ग्रामीण कारीगरों को बढ़ावा देना होता है। मेले में गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल जैसे तमाम राज्यों के कारीगर भाग लेते हैं। इससे ग्राहकों को तमाम तरह के सामानों का एक ही जगह पर खरीदने का मौका मिलेगा।