गोविंदपुर के अंचल निरीक्षक कुमार सत्यम भारद्वाज पर सरकारी दस्तावेज में हेराफेरी का आरोप लगने के बाद विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है। यह मामला लातेहार जिले के बालूमाथ अंचल से संबंधित है। कमल जॉन लकड़ा…
धनबाद, प्रियेश कुमार। गोविंदपुर के अंचल निरीक्षक (सीआई) कुमार सत्यम भारद्वाज पर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उनपर सरकारी कागजात (दस्तावेज) में हेराफेरी करने का आरोप है। लातेहार जिले के बालूमाथ अंचल से जुड़ा मामला है। बालूमाथ अंचल में तैनाती के समय कुमार सत्यम पर आरोप लगे थे। इस मामले में आरोप-पत्र भी दायर किया गया था। विभागीय कार्यवाही के लिए अवकाश प्राप्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी कमल जॉन लकड़ा को संचालन पदाधिकारी बनाया गया है। क्या है मामला: कुमार सत्यम भारद्वाज लातेहार के बालूमाथ अंचल में तैनात थे। इस दौरान उनपर बालू मौजा (गांव) के सीएस मांग-पत्र पंजी-टू में छेड़छाड़ (हेराफेरी) के आरोप लगे थे। इसकी शिकायत राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग से भी की गई थी। लातेहार के तत्कालीन डीसी ने विभाग को कुमार सत्यम भारद्वाज के विरोध में आरोप-पत्र समर्पित (भेजा) किया था। इसके बाद कुमार सत्यम भारद्वाज से विभाग की ओर से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। कुमार सत्यम भारद्वाज ने विभाग को अपना स्पष्टीकरण भी भेजा था। विभाग की ओर से भेजे गए पत्र में बताया गया कि कुमार सत्यम के स्पष्टीकरण व डीसी लातेहार की ओर से दायर आरोप-पत्र पर यह तय किया गया कि उनपर विभागीय कार्यवाही चलाई जाए।
बालूमाथ के सीओ को बनाया गया प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी: कुमार सत्यम भारद्वाज पर विभागीय कार्यवाही चलाने के लिए कमल जॉन लकड़ा को संचालन पदाधिकारी बनाया गया है। बालूमाथ से सीओ को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी बनाया गया है। मतलब यह है कि कुमार सत्यम भारद्वाज पर लगे आरोपों से संबंधित कागजात समेत अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी होगी।