कोंहवलिया भरतराय में 18 वर्षीय झिनकी कुमारी ने मां द्वारा डांटने के बाद आत्महत्या कर ली। रात को छत की कुंडी से साड़ी का फंदा लगाकर जान दी। घटना के समय उसकी मां गांव में थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम…
तरकुलवा। हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कोंहवलिया भरतराय में मंगलवार की देर रात एक युवती ने फंदे से लटक कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
कोंहवलिया भरतराय निवासी झिनकी कुमारी (18) पुत्री स्व. कैलाश निषाद मां के साथ घर पर रहती थी। उसके दो भाई शत्रुघ्न और झीनी बाहर रहते हैं। झिनकी मोबाइल पर किसी से बात करती थी। इसको लेकर मंगलवार को उसकी मां ने डांट दिया। इससे नाराज होकर वह देर रात छत की कुंडी से साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दिया। घटना के समय उसकी मां किसी कार्य से गांव में गई थी। कुछ देर बाद जब वह लौट कर आई तो दरवाजा भीतर से बंद था।
उसने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। उसने घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी। लोग फाटक खोलकर किसी तरह भीतर गए तो देखा कि झिनकी का शव फंदे से लटक रहा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।