तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सकतुआ खुर्द में जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर
तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सकतुआ खुर्द में जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लेने, रात में कटरैन डालने का विरोध करने पर महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ससुर और उसकी बहू के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ग्राम सकतुआ खुर्द निवासी संजू देवी पत्नी मनीष ने थाने में तहरीर दिया कि गांव के राम बड़ाई प्रसाद और उसकी बहू सुमन ने प्रशासन के मना करने के बाद भी उनकी जमीन पर 19 सितंबर की 12 बजे रात में जबरदस्ती कटरैन रखकर कब्जा कर किया। इसका विरोध करने पर उन लोगों उसे मारपीट कर घायल कर दिया।
इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।