भाटपाररानी (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नगर के पुराना सेंन्ट्रल बैंक के पास लगा चार सौ
भाटपाररानी (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नगर के पुराना सेंन्ट्रल बैंक के पास लगा चार सौ केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर करीब दो महिने पहले जल गया। उपभोक्ताओं के राहत के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने सचल ट्रांसफार्मर लगवा दिया है। लेकिन दो माह माह से अधिक समय से जले हुए ट्रांसफार्मर को विभाग द्वारा नहीं बदला जा सका है। जिससे उपभोक्ताओ में आक्रोश व्याप्त है।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता ने विभाग को पत्र लिख कर जनहित में तत्काल प्रभाव से जले हुए ट्रांसफार्मर को बदल कर नया लगाने की मांग की है। चेयरमैन ने बताया है नगर पंचायत के पास मात्र एक ही सचल ट्रांसफार्मर है जो ट्राली पर लगा हुआ है। नगर के किसी भी वार्ड में ट्रांसफार्मर जलता है तो सचल ट्रांसफार्मर भेज कर आपूर्ति बहाल की जाती है लेकिन दो माह से एक ही जगह पर सचल ट्रांसफार्मर फंसा हुआ है। बार बार बिजली विभाग से कहने के बाद भी पुराना सेंट्रल बैंक के पास का जला हुआ चार सौ केवीए का ट्रांसफार्मर बदला नही जा रहा है जिससे जनता में आक्रोश है।