मध्य प्रदेश के धार जिले के एक सरकारी स्कूल के टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, टीचर शराब पीकर स्कूल पहुंच गया। वहां कार्यालय में जाकर वह चटाई बिछाकर सो गया। इस दौरान एक महिला सहकर्मी ने उसका वीडियो शूट कर लिया। वीडियो में टीचर कहता है, ‘सोने दो मुझे एक घंटा। उसके बाद ठीक हो जाऊंगा।’ महिला टीचर ने पूछा, ‘रात में क्या करा आपने?’ इसपर शराबी टीचर ने कहा, ‘अरे… रात में मैं सोया नहीं।’ हैरानी की बात यह है कि टीचर जिस कमरे में सोया था वहां दीवार पर ‘कर्म ही पूजा है’ लिखा था। टीचर की इस हरकत से स्कूल की शिक्षिकाएं काफी डर गईं। टीचर की पहचान अमर सिंह मौर्य के रूप में हुई है। इस घटना के बाद स्थानीय लोग भी स्कूल पहुंच गए। यह नालछा विकासखंड के माध्यमिक विद्यालय कुराडिया की सोमवार की घटना है।
कई बार शराब पीकर पहुंचा स्कूल
स्थानीय लोगों ने बताया कि अमर सिंह मौर्य अक्सर शराब पीकर स्कूल पहुंचता है। वहीं स्कूल में चार महिला स्टाफ हैं। ऐसे में टीचर की इस हरकत से महिला स्टाफ और छात्राओं में हमेशा डर बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक कई दिनों तक अनुपस्थित भी रहता है। कई बार उसके खिलाफ शिकायत की जा चुकी है।
शराबी टीचर का वीडियो वायरल
टीचर का एक 52 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह स्कूल के कार्यालय में फर्श पर सोता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में टीचर कहता है कि वह रात भर सो नहीं पाया। उसे एक घंटा सोने दिया जाए। वीडियो में उसकी काफी बातें स्पष्ट रूप से सुनाई नहीं दे रही हैं। जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद उसके परिचित आए और उसे स्कूल से लेकर गए।
छह महीने का रोका गया था वेतन
संकुल प्राचार्य भारत पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि टीचर के खिलाफ पूर्व में चार शिकायतें मिली थीं। इसे लेकर उसका छह महीने का वेतन भी रोका गया था। इस घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं माध्यमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक कल्याण सिंह बुंदेला ने बताया कि शिक्षक अमर सिंह मौर्य स्कूल कार्यालय में आए और चटाई बिछाकर सो गए। सहायक आयुक्त ब्रजकांत शुक्ला ने बताया कि इस मामले में जांच करा कर संबंधित शिक्षक के विरुद्ध अनुसात्मक कार्रवाई की जाएगी।