गौरीबाजार के ग्राम कालाबन में प्रधान पद की मतगणना फिर से होगी। महिला उम्मीदवार आशा देवी ने अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए न्यायालय में याचिका दायर की थी। न्यायालय ने तीन सप्ताह के अंदर नई मतगणना कराने…
गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के ग्राम कालाबन में प्रधान पद की फिर से मतगणना होगी। सदर एसडीएम न्यायालय ने तीन सप्ताह के अंदर मतगणना करवाने का गौरी बाजार के खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया है। वर्ष 2021 में हुए पंचायत चुनाव में ग्राम सभा कालाबन में प्रधान पद की मतगणना हुई थी। इसमें अनियमितता का आरोप लगाते हुए दूसरे पक्ष की महिला उम्मीदवार आशा देवी पत्नी रामबदन यादव ने दुबारा मतगणना कराने को न्यायालय में वाद दाखिल किया। तीन वर्ष बाद न्यायालय ने पाया कि मतगणना में अनियमितता की गई है। इसमें बड़ी संख्या में मत को अवैध घोषित किया गया था। इससे मतगणना की सत्यता पर संदेह उत्पन्न होता है। न्यायालय ने याचिका स्वीकार करते हुए खण्ड विकास अधिकारी गौरीबाजार को निर्देशित किया है। सदर एसडीएम विपिन द्विवेदी ने तीन सप्ताह के अंदर मतगणना की कार्यवाही खंड विकास अधिकारी को अपने देखरेख में सम्पन्न कराने का आदेश दिया हैं।