जायंट्स ग्रुप आफ मथुरा ने स्थानीय होटल में डॉ. डीडी गर्ग की अध्यक्षता में महान दिवस का आयोजन किया। मुख्य अतिथि स्वामी राधाप्रसाद देव जू ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों ने…
जायंट्स ग्रुप आफ मथुरा ने स्थानीय होटल में डॉ. डीडी गर्ग की अध्यक्षता में महान दिवस के आयोजन के साथ जायंट्स सप्ताह का समापन किया। मुख्य अतिथि स्वामी राधाप्रसाद देव जू, महाराज विशिष्ट अतिथि आईएमए प्रेसीडेंट डॉ. मनोज गुप्ता व आमंत्रित अतिथि मोहिनी शरण महाराज ने गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर शुभारंभ किया। मोनिका अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत जायंट्स प्रार्थना के साथ आरंभ हुए कार्यक्रम में सीमा गुप्ता ने मुख्य अतिथि व अंजना अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि का परिचय दिया। मुख्य अतिथि का डॉ. आरके गुप्ता व उपाध्यक्ष परेश मित्तल ने उत्तरीय उढ़ा कर, महेश मित्तल ने मल्यार्पण व निधि जैन, अंजू जॉली ने बुके देकर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि का मनीष अरोड़ा व राकेश अग्रवाल, निधि जैन व नेहा अग्रवाल ने बुके देकर आमंत्रित अतिथि व मार्गदर्शक डॉ. अशोक अग्रवाल का प्रीति व सौम्या अग्रवाल ने बुके देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि जायंट्स दीन दु:खियों की सेवारत हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल कलियुग की सर्वनाशी किरण है, इससे बच्चों को बचाएं। डॉ. अशोक अग्रवाल ने जायंट्स संगठन को परिभाषित किया। डॉ. डी.डी. गर्ग ने सप्ताहांत हुए सेवा कार्यों की आख्या प्रस्तुत की। इस अवसर पर यादवेंद्र अग्रवाल, केवलराम चंदानी, उमेश जुगसना, अक्षय खंडेलवाल, जितेंद्र मित्तल, सुनील अग्रवाल, उमेश गुड़ेरा, महेश मित्तल, बीना गर्ग आदि मौजूद थे।