महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में मरीजों की भीड़ कम नहीं हो रही है। सोमवार को मेडिसिन और ईएनटी विभाग में एक हजार से अधिक मरीज पहुंचे। गर्मी और उमस के कारण सर्दी, खांसी, बुखार जैसी बीमारियों के मरीजों…
देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में मरीजों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। सुबह होते ही पर्ची काउंटर से लेकर सभी विभागों की ओपीडी में मरीजों की भरमार हो जा रही है। सोमवार को केवल मेडिसिन व ईएनटी विभाग में ही एक हजार से अधिक की ओपीडी रही। भीड़ के चलते ओपीडी कक्ष में लाइन तोड़कर कुछ लोगों के घुसने पर सुरक्षा कर्मियों व मरीजों में तकरार होती रही। लगातार हो रही तीखी धूप ने गर्मी बढ़ा दी है। वहीं दिन में उमस भरी गर्मी व आधी रात के बाद मौसम में नरमी केचलते सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, वायरल फीवर, चर्म रोग, नाक कान व गले के रोगियों की संख्या बढ़ गई है। इसके चलते इन विभागों की ओपीडी में सर्वाधिक मरीज पहुंच रहे हैं। सोमवार को मेडिसिन विभाग की ओपीडी पुरुष में 485 व महिला में 598 की संख्या रही। इसी प्रकार नाक, कान व गला विभाग में 284 मरीज पहुंचे। इसी प्रकार चर्म, सर्जरी, कम्युनिटी विभाग व अस्थि विभाग की ओपीडी में भी मरीजों की कतार लगी रही। मेडिसिन विभाग में दिखाने के लिए लाइन में लगी रामपुर गौनरिया की मीना ने बताया कि जर बुखार से परेशान हूं। 3 घंटे से लाइन में लगी हूं लेकिन अभी नंबर नहीं आया। सिसवां के तूफानी ने बताया कि बुखार नहीं छूट रहा है। सुबह 8 बजे से आया हूं। जांच कराने से लेकर दिखाने में पूरा दिन लग गया है।
इसी प्रकार पेट में कुछ अंदरूनी दिक्कत होने के चलते सर्जरी की ओपीडी के लाइन में लगे जितेंद्र विशुनपुरा के जितेंद्र कुशवाहा ने बताया कि दो घण्टे से लाइन में खड़ा हूं लेकिन अभी नम्बर नहीं आया है। नाक में इंफेक्शन की समस्या से परेशान रितेश कुमार ने बताया कि लाइन में खड़े खड़े पैर दर्द कर रहा है। नम्बर आने की प्रतीक्षा कर रहा हूं।
बिना लाइन के घुसने पर हुई बहस
सर्जरी विभाग में भी लंबी लाइन होने के चलते कुछ लोग बिना लाइन के ही ओपीडी कक्ष में घुसने का प्रयास कर रहे थे। इसे लेकर वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों व लाइन में लगे लोगों से तीखी बहस हुई। लोग सुरक्षा कर्मियों से लाइन से हटकर किसी भी व्यक्ति को भीतर जाने से रोकने की बात कह रहे थे।