मध्य प्रदेश के मंदसौर एक युवक को लहसुन चोरी करने के आरोप में तालिबानी सजा दिए जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पीड़ित युवक की तलाश में जुट गई है।
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की कृषि उपज मंडी कार्यालय के बाहर एक युवक को लहसुन चोरी करने के आरोप में तालिबानी सजा दिए जाने का मामला सामने आया है। करीब आधा दर्जन लोगों ने बेरहमी से युवक की पिटाई करने के बाद उसके कपड़े फाड़कर नंगा कर दिया और फिर उसे खंभे से बांधकर और पीटा। इस दौरान वहां मौजूद तमाशबीन लोगों की भीड़ में से कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो कब का है, फिलहाल यह पता नहीं चल सका है। हालांकि, पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर पीड़ित की तलाश कर रही है।
मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल
मंदसौर जिले में एक युवक को तालिबानी सजा दिए का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आधा दर्जन से अधिक लोग एक युवक के साथ जमकर मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। युवक की बुरी तरह पिटाई की जा रही है और वह हाथ जोड़कर उन लोगों से माफी मांगता दिखाई दे रहा है। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि युवक की पिटाई करते लोग उसके कपड़े फाड़ कर नंगा कर रहे हैं और गला दबाकर पेट पर पांव रख रहे हैं। इतने सबके बाद भी मारपीट करने वाले लोग उस युवक को नंगा कर खंभे से बांधकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इस बीच युवक अपनी जान की भीख मांगते रहा, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इसका संज्ञान लेते हुए पीड़ित युवक की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि मंडी कार्यालय के मेन गेट के बाहर यह सब हुआ। इस दौरान मंडी के जिम्मेदार और सुरक्षा कर्मी युवक को बचाने तक बाहर नहीं आए।
पीड़ित पर लहुसन चोरी के आरोप
भीड़ में मौजूद लोगों की मानें युवक पर लहसुन चोरी का आरोप है। चोरी करते रंगे हाथों पकड़े जाने पर इस युवक को भीड़ लहसुन मंडी शेड से मंडी कार्यालय तक पीटती हुई लाई और फिर जमकर पीटा।
नग्न कर युवक की पिटाई खंभे से बंधा
मारपीट पर उतारू लोगों ने युवक के कपड़े फाड़कर उसे पूरी तरह नग्न कर दिया था। इसके बाद हाथों को कपड़े से बांध दिया गया। इतना ही नहीं मारपीट के बीच एक शख्स ने तो उसके पेट पर पैर भी रखा, एक ने गुस्से में उसका गला भी दबाया।
पीड़ित को तलाशने निकली पुलिस
इस मामले में अब तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि यशोधर्मन नगर थाना पुलिस पीड़ित युवक की तलाश में जुटी है। घटना की असल वजह क्या है, फिलहाल यह पुलिस जांच का विषय है। पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में वीडियो संज्ञान में आया है और पीड़ित को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही उसे तलाश कर उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट : विजेन्द्र यादव