देवरिया में, राज्यपाल द्वारा भेजी गई सूची के अनुसार, 200 आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष किट वितरित किए गए हैं। ये किट तीन से छह वर्ष के बच्चों के लर्निंग अधिगम को बढ़ावा देंगे। कुल 16 प्रकार के किटों में…
देवरिया, निज संवाददाता। राज्यपाल द्वारा भेजी गई सूची के आधार पर कायकल्पित व बर्तन की उपलब्धता वाले जिले के विभिन्न ब्लाकों में चिन्हित दो सौ आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष किट मुहैया कराया गया है। कुल सोलह प्रकार के किटों के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले तीन से छः वर्ष के नौनिहालों को उनका लर्निंग अधिगम बढ़ाया जाएगा। राज्यपाल द्वारा भिजवाए गए किटों को विभाग द्वारा संबंधित केंद्रों पर भेजा जा रहा है। जिले में कार्यक्रम विभाग द्वारा सोलह विकास खंडों में कुल 3243 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। जिनमें लगभग 1 लाख 27 हजार नौनिहालों को प्री एजुकेशन दिया जाता है। राज्यपाल द्वारा जिले के कायकल्पित व बर्तन की उपलब्धता वाले चिन्हित दो सौ आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री एजुकेशन ले रहे नौनिहालों के लिए 16 प्रकार का किट उपलब्ध कराया गया है। जिनमें उनके खेलकूद सामग्री से लेकर उनके बैठने व पढ़ाई के किट भेजे गए हैं। जिनमें बेबी ट्राई साइकिल, रॉकिंग बेबी हॉर्स, प्लास्टिक मॉड्यूल नंबर मॉडल, प्लास्टिक मॉड्यूल अल्फाबेट मॉडल, प्लास्टिक फ्रूट मॉडल, एनिमल मॉडल, बिल्डिंग ब्लॉक, पजल, प्लास्टिक बाल, क्ले रिंग, स्टोरी बुक, एजुकेशन मैप, किडने, शेप टेबल, चेयर, व्हाइट बोर्ड, डस्टर, मार्कर उपलब्ध कराया गया है। भेजे गए कीटों में लर्निंग उपकरणों के माध्यम से बच्चों को हिंदी व अंग्रेजी के अक्षरों सहित अन्य विभिन्न जानकारियां दी जाएगी।
महामहिम राज्यपाल द्वारा कायकल्पित जिले के चिन्हित दो सौ आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए विशेष प्रकार का किट उपलब्ध करवाया गया है। जिसे सभी चिन्हित केंद्रों पर भेजा जा रहा है। इन किटों के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री एजुकेशन ले रहे नौनिहालों का ज्ञानवर्धन होगा।
कृष्ण कांत राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी।