देवरिया, निज संवाददाता। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता सेवा पखवाड़े
देवरिया, निज संवाददाता। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत राम गुलाम राय पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न इकाईयों के स्वंसेवक और स्वंसेविकाओं तथा कार्यक्रम अधिकारियों ने सोमवार को शिव बनकटा चौराहे पर सफाई किया।
उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इसकी शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजेश्वर शाही ने किया। इसमें स्वच्छ भारत अभियान: एक कदम स्वच्छता की ओर के संदेश के तहत लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. संदीप सोनकर, वशिष्ठ कुशवाहा, डा. कविता मिश्र, डा. वीएस मिश्र तथा महाविद्यालय के प्रवक्ता डा. अनिल सिंह, डा. राधारमण मिश्र, डा. कमलेश मिश्र , नीरज मिश्र, चन्द्रशेखर त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।