मथुरा के सौंख रोड पर हल्दीराम रेस्टोरेंट के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में एक मजदूर का शव मिला। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और प्रारंभिक…
मथुरा कोतवाली अंतर्गत सौंख रोड स्थित हल्दीराम रेस्टोरेंट के समीप निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। उसके परिजनों ने अनहौनी की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है, ताकि मृत्यु के कारण की सही जानकारी हो सके। पुलिस के अनुसार सौंख रोड पर हल्दीराम रेस्टोरेंट के समीप स्काई विंग कॉम्प्लेक्स निर्माणाधीन है। इसमें काम चल रहा है। वहां काम करने वाले एक मजदूर रिफाइनरी थानांतर्गत कोयला अलीपुर निवासी कलुआ के शाम को घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने तलाश की। देर रात बिल्डिंग स्वामी व ठेकेदार आदि ने बिल्डिंग में जाकर देखा तो मजदूर कलुआ का शव निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में पड़ा मिला। उसकी कॉलर बॉन शरीर से ऊपर निकली थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कलुआ निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरी कर रहा था। उसका शव बेसमेंट में मिला है। प्रथमदृष्टया कलुआ की लिफ्ट चैम्बर से गिरने के कारण मौत हुई प्रतीत होती है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। उसकी मृत्यु की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हो सकेगी।