मध्य प्रदेश के दतिया में नाबालिग लड़की संग गैंगरेप का मामला सामने आया। वहशियों ने लड़की का वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद घटना का खुलासा हुआ।
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में 17 साल की नाबालिग युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। वहशियों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब युवती खेत पर चारा काटने गई थी। लड़की के साथ गांव में ही रहने वाले दो वहशी लड़कों ने दरिंदगी की। लड़कों ने घटना को अंजाम देते वक्त वीडियो बनाया और उसे बाद में वायरल कर दिया। वीडियो पीड़िता के भाई तक पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद जिगना थाने में केस दर्ज कराया गया।
गैंगरेप के बाद वायरल किया वीडियो
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह शाम करीब 4 बजे खेत पर चारा काट रही थी तभी वहां जसवंत पाल और नीरज अहिरवार आ गए। जसवंत ने उसे दबोच लिया। इसके बाद उसने मुंह दबा दिया ताकि मैं चिल्ला ना सकूं और फिर मेरे साथ गैंग रेप किया। इसी बीच सतेंद्र भी घटना स्थल पर आ गया था। आरोपियों ने गंदा काम करने के दौरान वीडियो भी बनाया था, जिसे बाद में वायरल कर दिया।
लड़की संग दरिंदगी का ऐसे हुआ खुलासा
सतेंद्र, जसवंत और नीरज ने उसका गैंग रेप करने के बाद जान से मारने की धमकी भी दी थी। उन लोगों ने कहा कि अगर उसने इस वारदात के बारे में किसी को बताया तो वे लोग उसे छोड़ेंगे नहीं। इस डर के कारण उसने अपने घर-परिवार में किसी को नहीं बताया, लेकिन वायरल वीडियो उसके भाई तक पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद लड़की से पूछताछ की गई तो उसने रोते हुए अपने साथ हुई दरिंदगी को उजागर कर दिया।
पुलिस की गिरफ्त से बाहर दो आरोपी
वारदात सामने आने के बाद पीड़ित परिजनों के साथ थाने गई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामला पुलिस की नजर में आने के बाद एक्शन हुआ तो आरोपी सतेंद्र अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य दो आरोपी मौके से फरार हैं। पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम रवाना कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी जिले से बाहर फरार हो गए हैं पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर इनका पीछा कर रही है।