देवरिया के भागलपुर पुल पर हो रही आत्महत्याओं को रोकने के लिए समाजसेवी गिरधारी तिवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि पुल के दोनों तरफ जाली लगाने से घटनाओं को रोका जा सकता है। प्रमुख…
देवरिया। देवरिया जनपद के भागलपुर पुल पर आए दिन हो रही घटनाओं को रोकने के लिए समाजसेवी गिरधारी तिवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। अपने दिए गए पत्रक में समाजसेवी ने लिखा है कि सरयू नदी पर बने पुल से आए दिन लोग नदी में छलांग लगा रहे हैं। जिससे लोगों की जान माल का खतरा बना हुआ है। पुल के दोनों तरफ जाली लग जाने से ऐसी घटनाओं को रोका जा सकेगा। प्रमुख सचिव ने संबंधित पत्र पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग को दिशा निर्देश दिया है।
गिरधारी तिवारी ने बताया कि सामाचार पत्रों के जरिए आए दिन भागलपुर पुल से लोगों को नदी कूदकर जान देने की सूचनाएं मिल रही है। इसके रोकथाम के लिए विभागीय जिम्मेदारों को निर्देशित करने के लिए प्रदेश के मुखिया से गुहार लगायी गयी है। उम्मीद है जल्द ही ठोस पहल पर आगे की कार्रवाई शुरु होगी।