देवरिया में दूध खरीदने को लेकर विवाद के चलते कुछ लोगों ने एक परिवार पर हमला किया। इस हमले में पिता, पुत्र और बहू घायल हो गए। हमलावरों ने घर में तोड़फोड़ की और बाहर खड़ी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया।…
देवरिया, निज संवाददाता। दूध खरीदने के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के घर पर चढ़कर हमला बोल दिया। उन्होंने पिता-पुत्र व बहू को मारपीट कर घायल कर दिया तथा घर में घुसकर तोड़फोड़ किया। जाते समय बाहर खड़ी दो पहिया वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने चार नामजद समेत अन्प अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के रानीघाट के टोला वन्हैता निवासी नथुनी निषाद ने पुलिस को तहरीर दिया कि 14 सितंबर को दोपहर में दूध खरीदने को लेकर विवाद हो गया। इस बात को लेकर भलुअनी थाना क्षेत्र के चमुखा निवासी कन्हैया गुप्ता, चमुखा निवासी विकास गुप्ता, सुनील गुप्ता, रमेश गुप्ता व अन्य अज्ञात लोगों ने अपशब्द बोलते, जान से मारने की धमकी देते हुए हमला बोल दिया। इसमें वह, उनका बेटा धर्मेन्द्र तथा बहू मंजू देवी पत्नी रामअधार निषाद घायल हो गयी। हमलावरों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ किया तथा बाहर खड़ी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। फोन करने पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बचाया व इलाज को अस्पताल पहुंचाया। हमलावर उसके गांव से चार किमी दूर से लाठी, राड लेकर आये थे। उन्होंने आगे भी हमला करने की धमकी दी। पुलिस ने नथुनी की तहरीर पर उक्त चारों नामजद व अन्य के खिलाफ धारा- 115 (2), 352, 351 (2), 333, 324 (4), 191 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।