दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद में चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर थ्री टेबल टेनिस चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि मुरली कृष्ण रमैया और रूपा सिन्हा ने ध्वजारोहण किया। 14 स्कूलों के 86 प्रतिभागी इस…
धनबाद। दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद में शनिवार को चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर थ्री टेबल टेनिस चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि बीसीसीएल के डायरेक्टर पर्सनल मुरली कृष्ण रमैया और सीबीएसई ऑब्जर्वर रूपा सिन्हा ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। रमैया ने कहा कि इस तरह के आयोजनों में विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का परिचय देते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को खेलों के महत्व से परिचित कराते हुए कहा कि हर खिलाड़ी को अपने खेल के प्रति समर्पित होना चाहिए। निरंतर अभ्यास से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सफलता या असफलता की चिंता किए बिना सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ सरिता सिन्हा ने कहा कि प्रतियोगिता में झारखंड और बिहार के सीबीएसई मान्यता प्राप्त 14 स्कूलों के 86 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इसमें महत्वपूर्ण भूमिका खेलों की होती है। मानव व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में खेलों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। विद्यार्थियों को नियमित रूप से खेलों से जुड़े रहना चाहिए।
चैंपियनशिप के पहले दिन अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 बालक, बालिका वर्ग के समस्त प्रतिभागियों के लिए क्वालीफाइंग राउंड के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम में साकेत सिन्हा सचिव धनबाद टेबल टेनिस एसोसिएशन, अजय महाजन, अतनु गुप्ता, राजीव कुमार, सीके सिंह, चिराग महाजन, रेजा इश्तियाक आयोजन सचिव सह उपप्राचार्य, कल्याणी प्रसाद उप प्राचार्य, गीता शाह मुख्य अध्यापिका समेत अन्य मौजूद थे। मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत एवं समूह नृत्य प्रस्तुत किया।