देवरिया के बरियारपुर में आबकारी विभाग की टीम ने गांजा बेच रहे राजू गुप्ता को गिरफ्तार किया। उसके पास से 26 पुड़िया और 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने उसे पकड़कर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई क्षेत्र…
देवरिया, निज संवाददाता। बरियारपुर के राउतपार से आबकारी विभाग की टीम ने गांव में पुड़िया बनाकर खुलेआम गांजा बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 26 पुड़िया व प्लास्टिक के थैले में रखा करीब 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। जिसे जब्त कर आबकारी विभाग की टीम ने उसे जेल भेज दिया। सदर तहसील के आबकारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह गुरूवार की देर शाम हमराहियों के साथ बैकुंठपुर की तरफ क्षेत्र का निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान मुखबीर ने राउतपार में राजू गुप्ता नामक युवक द्वारा गांजा बेचने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर गांजा के साथ राजू को पकड़ लिया।
हालांकि वर्दी देखकर राजू भागने लगा, जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया। राजू गुप्ता की जेब से कागज की करीब 26 गांजा पुडिया मिली। कपडे के थैले की तलाशी लेने पर छोटा तराजू व 900 ग्राम गांजा बरामद कर जब्त कर लिया। इसके बाद उसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।