संवाददाता। राजेन्द्र मानव।
पुल का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर आवागमन हेतु पुल का संचालन किया जाये शुरू-जिलाधिकारी।
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज शिल्पी ग्राम के सामने सोन नदी पर निर्माणाधीन पुल का औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुल निर्माण हेतु नामित एजेन्सी के प्रतिनिधि को निर्देशित करते हुए कहा कि पुल के निर्माण का कार्य अति शीघ्र गुणवत्त पूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाये, जिससे कि जनमानस के वाहन के संचालन हेतु पुल का प्रयोग प्रारंभ हो और लोगों के आवागमन की सुविधा में सुगमता हो सके, निरीक्षण के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि निर्माणाधीन पुल के सामने बने अप्रोच मार्ग की गुणवत्ता ठीक नहीं पायी गयी, इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि पुल के अप्रोच मार्ग की गुणवत्ता ठीक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस मौके पर तहसीलदार घोरावल नटवर सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष घोरावल सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।