लार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। किसी बात को लेकर युवकों का दो गुट नगर के लखु
लार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। किसी बात को लेकर युवकों का दो गुट नगर के लखु मोड़ पर शुक्रवार की शाम सरेराह भिड़ गए। दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने लगा। जिसमें एक का सिर फट गया जबकि दूसरा घायल हो गया। यह देख चौराहे पर अफरा तफरी मच गई। लोग आनन फानन में घायलों को सीएचसी लेकर पहुंचे जहां उपचार हुआ। पुलिस मौके से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वैश्यकरनी वार्ड के मेराज अंसारी पुत्र फिरोज अंसारी, शाकिब पुत्र सलीम किसी कार्य से आटो में बैठ कही जा रहे थे। इसी बीच दो युवक पहुंचे। किसी बात को लेकर आपस में कहा सुनी करने लगे।मामला इतना बढ़ा की दोनों गुट एक दूसरे पर ईंट पत्थर चलाने लगे। जिसमें मेराज का सिर फट गया। वहीं शाकिब को हल्की चोट आई है। बीच सड़क पर मारपीट होता देख आटो चालकों और राहगीरों में अफरा तफरी मच गई।
घटना की सूचना किसी ने कस्बा चौकी के पुलिस कर्मियों को दी। पुलिस को आता देख आरोपी भागने लगे।तभी एक को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया और क़स्बा चौकी पर लेकर चली गई।उसके बाद दो दर्जन से अधिक के संख्या में पहुँचे लोग चौकी पर शोर करने लगे। फ़िलहाल पुलिस हिरासत में लिये गये युवक से पूछताछ कर रही है।