वाराणसी, संवाद। रवींद्रपुरी स्थित एक निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स की नौकरी करने
वाराणसी, संवाद। रवींद्रपुरी स्थित एक निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स की नौकरी करने वाली महिला घसियारी टोला में किराए पर रूम लेकर रहती है। मूल रूप से गाजीपुर के कासिमाबाद थाना की रहने वाली है। गुरुवार दोपहर में ओरियाना हॉस्पिटल के बगल मदर डेरी पर दूध लेने के लिए गई थी। इस दौरान वहां हंसराज कुमार (निवासी जुझारपुर थाना मरदह गाजीपुर) का रहने वाला पहुंचा। नर्स को खींचकर पिटाई करने लगा।।महिला किसी तरह जान बचाकर भागी तो आरोपी बांका लेकर मरने के लिए उसे दौड़ा लिया। स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में वीडियो भी बनाया है। महिला का आरोप कि आरोपी 3 साल पहले उससे परिचित हुआ था। बातचीत के दौरान दोनों में कुछ दिन प्रेम संबंध रहा है। हंसराज अपराधिक प्रवृत्ति का है। इस बारे में जानकारी होने पर महिला उससे 1 साल पहले दूरी बना ली। इसके बाद भी आरोपी महिला को परेशान करता है। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर ने बताया कि पुलिस आरोपी के उसकी तलाश करने में लगी है।