देवरिया, निज संवाददाता। टाउन हॉल के निकट स्थित शाहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक संग्रहालय परिसर
देवरिया, निज संवाददाता। टाउन हॉल के निकट स्थित शाहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक संग्रहालय परिसर में पर्यटन विभाग का कार्यालय बनाए जाने का समाजवादी पार्टी ने विरोध जताया है। शुक्रवार को सपाइयों ने जिलाध्यक्ष व्यास यादव के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम दिव्या मित्तल को सौंपा।
पत्रक में कहा गया है कि 1942 की जनक्रांति में 13 साल की उम्र में अंग्रजों का यूनियन जैक उतारकर तिरंगा फहराने पर अंग्रेजों की गोली से शहीद हुए रामचंद्र विद्यार्थी के सम्मान में सरकार द्वारा टाउन हॉल के निकट उनकी स्मृति में संग्रहालय बनाया गया है। इस परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा अतिक्रमण कर कार्यालय बनाया जा रहा है जो शहीद का अपमान है। अतिक्रमण को तत्काल रोका जाना आवश्यक है।
सपा नेताओं ने यह चेतावनी दी है कि यदि इसे नहीं रोका गया तो पार्टी इसके विरोध में आंदोलन करेगी। पत्रक सौंपने वालों में प्रदेश सचिव विजय प्रताप यादव, बेचू लाल चौधरी, विजय कुमार प्रजापति, राजू कुमार प्रजापति, योगेंद्र यादव, अवधेश चौधरी, अर्जुन यादव, भीम कुमार प्रजापति आदि मौजूद रहे।