बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। स्वच्छता ही सेवा अभियान के चौथे दिन शुक्रवार को नपाध्यक्ष
बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। स्वच्छता ही सेवा अभियान के चौथे दिन शुक्रवार को नपाध्यक्ष श्वेता जायसवाल के नेतृत्व में स्वच्छताग्रहियो ने नगर में रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और मोहाव काली मंदिर परिसर की सफाई की।ततपश्चात तिवारीपुर वार्ड में ब्लैक सपाट हटाया गया।
रैली नपा परिसर से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए मोहाव काली मंदिर पहुंची। मन्दिर मन्दिर परिसर में लोगों को स्वच्छता के जानकारी देते हुए नपाध्यक्ष ने कहा कि सभी लोगों को साफ सफाई को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाकर हम राष्ट्र की सेवा कर सकते है।
किसी जगह की साफ सफाई बताती है कि उस स्थान पर किस तरह के लोग रहते है। हमे अपने पास साफ सफाई रखनी चाहिए। इससे आपके बच्चे और परिवार भी स्वस्थ रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी जी भी देश को स्वच्छ बनाने के प्रयासों में जुटे है।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप, एसबीएम प्रभारी राजेश जायसवाल, स्वच्छ भारत मिशन से प्रोजेक्ट एनालिस्ट रत्नाकर तिवारी, महेश यादव, संतोष सिंह गहमरी, शम्भू दयाल भारती, सुनील, राजन सिंह, राम सरन, दिनेश सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।