प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के हदहदवा भवानी मंदिर के समीप
प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के हदहदवा भवानी मंदिर के समीप से शुक्रवार को चार पहिया वाहन से बिहार ले जा रहे शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम हदहदवां भवानी मंदिर के पास जांच के दौरान बिहार जाने वाली वेस्ट बंगाल नम्बर की चार पहिया वाहन को रोक लिया। तलाशी के दौरान लग्जरी वाहन के अंदर से 7 पेटी रायल स्टैग अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। मौके से पुलिस ने कार सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान रणधीर कुमार पुत्र महेश राय निवासी दुधैला कृषि फार्म थाना सोनपुर जिला छपरा बिहार के रूप में हुआ है।
पुलिस शराब सहित वाहन को कस्टडी में लेकर पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर, उपनिरीक्षक बलराम सिंह, अंकित सिंह, कांस्टेबल कैलाश पटेल, मुकेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।