सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति की बैठक गुरुवार को नवलपुर चौराहे पर
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति की बैठक गुरुवार को नवलपुर चौराहे पर हुई। इस दौरान कौड़िया मिश्र, श्यामपुर, जयराम कौड़िया, कौड़िया, सिसवा पांडेय, अहिरौली गांव के किसान मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद्र यादव ने कहा कि सभी किसान 23 सितंबर को जिला मुख्यालय पर होने वाले आंदोलन में शामिल होंगे।
बैठक में बालेंद्र मौर्य, कामरेड संजय गोंड़, हरे कृष्णा कुशवाहा, प्रमोद यादव, विनय कुमार मिश्र, बैजनाथ विश्वकर्मा, अनिल कुमार मिश्र, धनंजय तिवारी, मनी शंकर मिश्र, श्री प्रकाश, गजेंद्र यादव, उमेश यादव, अमरनाथ, शैलेश, सोनू कुमार, बलिराम आदि दर्जन भर गांवों के किसान मौजूद रहे।