गौरीबाजार नगर पंचायत की मंगलबाजार-बीआरसी से होकर गुजरने वाली सड़क पूरी तरह टूट गई है। यह सड़क तीन वार्डों, चार स्कूलों और कई गांवों को जोड़ती है। गड्ढों के कारण लोग जोखिम में हैं। स्थानीय व्यापारी और…
गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। गौरीबाजार नगर पंचायत की मंगलबाजार-बीआरसी से होकर गुजरने वाली सड़क पूरी तरह टूट कर बिखर गई है। नगर के तीन वार्डों, चार स्कूलों, मुख्य सब्जी मंडी व आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाली करीब सात सौ मीटर की यह सड़क गड्ढे में तबदील हो चुकी है। जान जोखिम में डाल कर लोग इस सड़क से गुजरते हैं। गौरीबाजार ओवरब्रिज के दक्षिणी छोर से निकलने वाली यह सड़क मंगल बाजार की मुख्य सब्जी मंडी, बीआरसी, नगर के वार्ड न. 9 गौरीबाजार दक्षिणी, वार्ड न. 6 पुरानी बाजार, वार्ड न. 2 उद्योग नगर तीन मोहल्लों से होकर गुजराती है। इस मार्ग से दो सरकारी व दो प्राइवेट स्कूलों के छात्र आते-जाते हैं। ब्लॉक संसाधन केंद्र भी इस मार्ग से सटे हैं। नगर का यह लिंक रोड पाननकुंडा, पूर्वी टोला, भटौली खु्र्द, हरेरामपुर, कालाबन आधा दर्जन गांवों के लोगों का आवागमन इसी मार्ग से होता है। यह सड़क गौरीबाजार को चौरीचौरा के नईबाजार से जोड़ती है। करीब सात सौ मीटर की इस सड़क में अनगिनत गड्ढे हैं। सड़क टूट कर पूरी तरह बिखर गई है। छात्रों से भरी स्कूली वाहन हिचकोले खाते हैं, वहीं आए दिन ई-रिक्शा पलटते रहते हैं। इस सड़क पर बच कर न चले तो हादसे के शिकार हो जाएंगे। सन् 2017 में बनी इस सड़क की गिट्टी जगह जगह टूट कर बिखर गई है। बरसात में गड्ढे में पानी भरने पर राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। सड़क से सटे दो सरकारी स्कूलों के मासूम बच्चों को आने-जाने में हमेशा खतरा बना रहता है। शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र इसी मार्ग पर है। वहीं रोज सुबह सब्जी का थोक मार्केट व सप्ताह में दो दिन मंगल, गुरुवार को लगने वाली बाजार इस सड़क पर है। सड़क के टूटने से सब्जियों को लाने में कारोबारियों व खरीदारी करने वाले नगरवासियों व ग्रामीणों को बेहद परेशानी उठानी पड़ती है।
मेरे दुकान व डा. डीके सिंह के मकान के समीप इस सड़क में गड्ढे बने हैं। आए दिन वाहन इस गड्ढे में पड़ कर पलटते रहते हैं। कईबार सायकिल सवार गिर कर घायल हो चुके हैं।
– रमेशचंद्र बरनवाल, दुकानदार।
बेसिक के दो स्कूल व दो प्राइवेट स्कूल इस मार्ग पर हैं। छात्र पैदल व साईकिल से आते-जाते हैं। टूट चुकी सड़क से वाहन अनियंत्रित हो सकते हैं। बच्चों के सुरक्षा के लिए सड़क जल्दी बननी चाहिए।
– संजय कुमार सिंह, शिक्षक।
गड्ढे में तबदील हो चुकी सड़क कस्बा के कारोबारियों, छात्रों व ग्रामीणों के लिए खतरा है। यातायात सुरक्षा को देखते हुए सड़क को जल्दी बनना चाहिए।
– राकेश यादव, गिट्टी बालू कारोबारी।
बाले जिम्मेदार———-
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कुमार मद्धेशिया व ईओ बृजेश कुमार गुप्ता का कहना है कि ओवरब्रिज से डा. डीके सिंह के मकान तक यह सड़क करीब साढ़े सौ मीटर है। इस मार्ग को सीसी रोड बनाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास विभाग को प्रस्ताव प्रस्ताव बना कर भेजा गया है। लोकसभा चुनाव बाद भेजे गए प्रस्ताव के पास होते ही सड़क का निर्माण शुरु करा दिया जाएगा।