संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
प्रधान पर आवास के बदले पैसा लेने का आरोप ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन।
सोनभद्र/ ब्लॉक चोपन के ग्राम पंचायत अगोरी खास के टोला दुबटिया प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानमन्त्री आवास योजना ग्रामीण उन्मुखीकरण गोष्टी का आयोजन किया गया, गोष्टी में सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासियों ने भाग लिया, बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी अमरेंद्र प्रियदर्शी के द्वारा बताया ही जा रहा था कि आयुक्त ग्राम विकास एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आगामी वर्ष 2024–25 से 2028–29 में योजना के क्रियान्वयन के मानक में संशोधन किया जाना है, जिसमें पात्र लाभार्थियों का चिन्हीकरण किया जाएगा, तभी आदिवासी टोला करज़ी के लोग शिकायत करने लगे कि आवास के बदले प्रधान के करीबी व्यक्ति द्वारा, पांच हजार से दस हजार तक मांग होती है, तभी ग्राम विकास अधिकारी ने कहा की आवास के नाम पर किसी भी व्यक्ति के द्वारा पैसा या रिश्वत लिया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी, यह सुनते ही एक ग्रामवासी हरिनरायण निषाद पिता का नाम पंचू निषाद ने ग्राम विकास अधिकारी से कहा कि मुझे आवास मिला है परंतु पांच हज़ार रुपए ग्राम प्रधान का करीबी व्यक्ति बजरंगबली निषाद द्वारा पहले ही किस्त में ले लिया गया, और मेरा आवास अधूरा पड़ा हैं, तभी एक महिला जगिया देवी पति महेन्द्र निषाद ने कहा कि मुझसे तो सीधे तौर पर रामप्रताप प्रधान के द्वारा ही दस हज़ार रुपये लिया गया है, स्थानीय निवासी हरिप्रकास ने कहा कि ऐसे दर्जनों लाभार्थी है जो आवास के बदले पैसा दिए हैं, जिसके बाद छात्र नेता प्रदीप यादव ने बताया कि रिश्वत का नाम सुनते ही ग्रामीणों में हंगामा शुरू हो गया, फिर दर्जनों लाभार्थी जैसे ही शिकायत करने लगे, वैसे ही थोड़े ही देर पश्चात में तीव्र बारिश होने लगी जिसके वजह से पीएम आवास योजना की गोष्टी अधूरा ही रह गई, बारिश में ग्राम पंचायत अधिकारी वाहन से चोपन की ओर चले गए और ग्रामवासी बारिश रुकने का इंतजार करते-करते एक घंटे के बाद अधूरे मीटिंग में ही सब अपने घर चले गए। प्रदर्शन कर यह मांग की गई कि, इस महत्वपूर्ण गोष्टी को पुनः कराएं जिससे कि गांव का पात्र लाभार्थी छूट न पाएं। इस मौके पर वार्ड सदस्य नागेंद्र निषाद , धनुषधारी, वार्ड सदस्य रामबहाल, हरिप्रकाश निषाद, रामप्रसाद, दिनेश निषाद, जितेंद्र, शिवनाथ कोल, संतोष, श्यामसुंदर, रामनंदन, सुशील, बब्बल, अशोक, बुद्धिराम, बलवंत, श्री धर, बंधु, विनोद सिंह, बतूसनी देवी, कलावती देवी, कलुई, मुनिया देवी आदि ग्रामवासी उपस्थित रहें।।