पथरदेवा के तरकुलवा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात दो बाइक की भिड़ंत में 35 वर्षीय मुन्ना गुप्ता की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल क्रांतिवीर सिंह ने बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीसरे युवक…
पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। तरकुलवा थाना क्षेत्र के गढ़रामपुर बाजार के करीब दो बाइक की आमने-सामने भिड़त में घायल दूसरे युवक ने भी बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि हादसे में एक युवक की मौत मंगलवार की रात को ही मौके पर हो गई थी। तीसरे की भी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के गढ़रामपुर-कसया मार्ग पर मंगलवार की देर रात दो बाइक की आमने-सामने भिड़त हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एक बाइक पर सवार कसया थाना क्षेत्र के विशंभरपुर निवासी मुन्ना गुप्ता(35) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे बाइक पर सवार बघौचघाट थाना के ग्राम पंचायत घुड़ीकुंड खुर्द निवासी क्रांतिवीर सिंह(उम्र18) पुत्र संजय और बंसत सिंह पुत्र रामयादी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को महर्षि देवरहवां बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। यहां पर बुधवार की सुबह इलाज के दौरान क्रांतिवीर की मौत हो गई। बसंत की हालत भी नाजुक बनी हुई है। क्रांतिवीर क्षेत्र के एक विद्यालय में नौवीं कक्षा का छात्र था। दो भाईयों में वह बड़ा था। लाडले की मौत से मां चंपा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।
हेलमेट नहीं पहनना जान पर पड़ रही है भारी
आए दिनों लोग सड़क हादसे में अपनी जान गंवा रहे हैं। अधिकतर मामलों में घटना के समय लोगों ने हेलमेट नहीं पहना था। मंगलवार को भी बाइक भिड़ंत में तीन युवकों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। इसके चलते दो के सिर पर गंभीर चोट लगी और उनकी जान चली गई। अगर हेलमेट होता शायद दोनों की जान बच गई रहती।