ग्राम सभा सोहनरिया में 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर पिछले एक हफ्ते से जल गया है। इससे गांव की बिजली सप्लाई ठप हो गई है और गर्मी से ग्रामीण परेशान हैं। लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे गांवों में जाने को…
तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत उपकेंद्र के ग्राम सभा सोहनरिया में 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर पिछले एक हफ्ते से जला हुआ है। इससे उमस भरी गर्मी में हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीणों ने बिजली निगम के अधिकारियों के प्रति आक्रोश जताया है।
ग्राम सोहनरिया में 10 सितंबर को धूं धूंकर जल गया। इससे सारे गांव की बिजली सप्लाई ठप है। हर तरफ अंधेरा फैला हुआ है और गर्मी से लोग बेहाल हैं। लोगों के घरों में लगे बिजली के उपकरण शोपीस बने हुए है। मोबाइल चार्ज करने के लिए लोगों को दूसरे गांवों में जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने उपकेंद्र सहित टोल फ्री नंबर पर इसकी शिकायत की।
आरोप है कि विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता जनप्रतिनिधियों को गुमराह कर रहे हैं, वह पूराने जगह ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाकर नए जगह पर उसे लगवाने की पैरवी कर रहे हैं। अवर अभियंता लवकेश सिंह ने कहा कि आज हर हाल में ट्रांसफॉर्मर लगवा कर आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।