प्रतापपुर के मिश्रौली नौका टोला में एक विवाहिता का शव बुधवार सुबह छत की कुंडी से लटका मिला। महिला की पहचान बबीता देवी (30) के रूप में हुई है। पति विदेश में है और वह कुछ समय से मायके में रह रही थी।…
प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौली नौका टोला में मायका में रह रही एक विवाहिता का बुधवार की सुबह छत की कुंडी से शव लटकता मिला। आशंका है कि महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौली गुन्नी टोला निवासी अच्छेलाल कुशवाहा की शादी पड़ोस के मिश्रौली नौका टोला की रहने वाली बबीता देवी (30) से हुआ था। बबिता कभी मायके में तो कभी ससुराल में रहती थी। उसका पति विदेश में है और दस वर्षीय बेटा ससुराल में है। इधर कुछ दिनों से बबीता देवी अपने मायका मिश्रौली नौका टोला में अपनी मां के साथ रहती थी। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह पशुओं को चारा खिलाने के बाद बबीता देवी घर में चली गई।
उसकी मां दरवाजे पर बैठकर पशुओं की देखभाल कर रही थी। बहुत देर तक उसे बाहर नहीं निकलने पर उसकी मां ने जाकर दरवाजा खटखटाया। दरवाजा अंदर से बंद था। अनहोनी की आशंका होने पर शोर किया। शोर सुनकर ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों ने देखा तो बबीता देवी छत की कुंडी में फंदा लगाकर झूल गई थी।
परिजनों और ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदा से शव उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। थाना प्रभारी श्रीरामपुर कल्याण सिंह सागर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।